A
Hindi News पैसा बाजार SME ने IPO के जरिए 2017 में जुटाए रिकॉर्ड 1,785 करोड़ रुपए, 2016 के मुकाबले तीन गुनी है ये रकम

SME ने IPO के जरिए 2017 में जुटाए रिकॉर्ड 1,785 करोड़ रुपए, 2016 के मुकाबले तीन गुनी है ये रकम

निवेशकों के मजबूत रुख से 132 लघु और मझोले उद्यमों (SME) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) के माध्यम से 2017 में 1,785 करोड़ रुपए जुटाए। यह पिछले साल जुटाए गए धन से तीन गुना अधिक है।

SME IPO- India TV Paisa SME IPO

नई दिल्ली निवेशकों के मजबूत रुख से 132 लघु और मझोले उद्यमों (SME) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) के माध्यम से 2017 में 1,785 करोड़ रुपए जुटाए। यह पिछले साल जुटाए गए धन से तीन गुना अधिक है। कंपनियों ने जुटाई गई राशि का उपयोग कारोबार विस्तार, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के लिए किया।

पैंटोमैथ रिसर्च द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक 2017 में कुल 132 SME ने IPO के माध्यम से 1,785 करोड़ रुपए जुटाए जबकि 2016 में 66 SME के इस माध्यम से 540 करोड़ रुपए जुटाए। इसके अतिरिक्त 2017 में जुटाई गई पूंजी पिछले पांच साल में जुटाई गई कुल राशि से भी अधिक है। पिछले पांच साल में कंपनियों ने 1,315 करोड़ रुपए जुटाए।

पैंटोमैथ एडवाइजरी सर्विसेस ग्रुप के समूह प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि 2017 में SME पूंजी बाजार शिखर पर रहा और हमें उम्मीद है कि 2018 में भी यह रुख जारी रहेगा।

भौगोलिक स्तर पर, SME बाजार के IPO क्षेत्र में गुजरात की 51 कंपनियों ने योगदान किया और इस क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर रहा। इसके बाद महाराष्ट्र (39), मध्य प्रदेश (11), दिल्ली (8), राजस्थान (6), तेलंगाना (4), पश्चिम बंगाल (3) और आंध्र प्रदेश (2) पंजाब (2) का स्थान रहा।

Latest Business News