नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कुल मिलाकर 87,973.5 करोड़ रुपए गिर गया। टीसीएस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, जिन कंपनियों के पूंजीकरण में कमी आई है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है।
वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 22,664.4 करोड़ रुपए गिरकर 8,24,642.82 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 21,492.9 करोड़ रुपए घटकर 3,52,367.54 करोड़ रुपए रह गया। इसी प्रकार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 16,386.6 करोड़ कम होकर 7,74,957.81 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की हैसियत 13,300.7 करोड़ रुपए घटकर 3,93,703.54 करोड़ रुपए पर आ गई।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,163.3 करोड़ गिरकर 2,52,811.76 करोड़ रुपए तथा आईटीसी का पूंजीकरण 1,965.59 करोड़ रुपए घटकर 2,99,692.17 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,973.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,60,847.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 4,692.82 करोड़ बढ़कर 6,14,134.28 करोड़ रुपए हो गया।
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,924.67 करोड़ रुपए बढ़कर 2,75,318.74 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 223.11 करोड़ रुपए चढ़कर 2,44,489.73 करोड़ रुपए हो गया। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 351.02 अंक यानी 0.94 प्रतिशत गिरा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस पहले पायदान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा।
Latest Business News