A
Hindi News पैसा बाजार शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 81,148 करोड़ रुपए घटा, इंस कंपनी को हुआ सबसे अधिक नुकसान

शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 81,148 करोड़ रुपए घटा, इंस कंपनी को हुआ सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 81,148 करोड़ रुपए घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

Sensex, m-cap; RIL, Reliance Industries Limited, most valued Indian companies- India TV Paisa Six of top-10 companies lose Rs 81,148 crore in m-cap; RIL hit hard 

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 81,148 करोड़ रुपए घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया। 

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 37,369.7 करोड़ रुपए घटकर 9,64,639.40 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,257.4 करोड़ रुपए घटकर 6,81,624.54 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 12,551.70 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 8,19,745.96 करोड़ रुपए पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 10,290.90 करोड़ रुपए घटकर 3,14,164.59 करोड़ रुपए रह गई। आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 2,150.95 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 2,92,651.70 करोड़ रुपए पर आ गया। 

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 527.35 करोड़ रुपए घटकर 4,23,766.51 करोड़ रुपए रह गया। इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,430.54 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,33,429.93 करोड़ रुपए पर और एसबीआई का 5,399.39 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 2,89,202.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,998.26 करोड़ रुपए बढ़कर 4,48,776.36 करोड़ रुपए रहा। 

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,978.04 करोड़ रुपए बढ़कर 3,45,455.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 332.18 अंक या 0.79 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

Latest Business News