नई दिल्ली। औद्योगिक मांग बढ़ने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 380 रुपए प्रति किलो चढ़ गई, जबकि सोना 31,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग के चलते चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह 380 रुपए बढ़कर 37,740 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दूसरी ओर मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद घरेलू आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच सोने का भाव 31,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से मुख्यत: सोने की कीमतें अपरिवर्तित रहीं तथा मजबूत वैश्विक संकेतों ने कल के मुकाबले किसी बड़ी गिरावट पर अंकुश लगा दिया। न्यूयॉर्क में सोना और चांदी में तेजी रही। सोना मजबूती के साथ 1,237.85 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी तेज हो कर 14.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 31,850 रुपए और 31,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 100 रुपए बढ़कर 24,800 रुपए हो गया।
इस बीच, चांदी हाजिर भाव 380 रुपए बढ़कर 37,740 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 619 रुपए बढ़कर 36,368 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 रुपए और 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बने रहे।
Latest Business News