A
Hindi News पैसा बाजार सोने में बीते हफ्ते 50 रुपए की मामूली तेजी, चांदी कीमतों में 900 रुपए की जोरदार गिरावट

सोने में बीते हफ्ते 50 रुपए की मामूली तेजी, चांदी कीमतों में 900 रुपए की जोरदार गिरावट

ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 50 रुपए की उछाल के साथ 29,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

Weekly Wrap-up: सोने में बीते हफ्ते 50 रुपए की मामूली तेजी, चांदी कीमतों में 900 रुपए की जोरदार गिरावट- India TV Paisa Weekly Wrap-up: सोने में बीते हफ्ते 50 रुपए की मामूली तेजी, चांदी कीमतों में 900 रुपए की जोरदार गिरावट

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों और ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए की उछाल के साथ 29,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की डिमांड घटने से चांदी 900 रुपए की गिरावट के साथ 42,000 रुपए के स्तर से नीचे 41,750 रुपए प्रति किलो पर आ गई। रामनवमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को बाजार बंद रहे।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा सीरिया पर मिसाइल के हमले के बाद राजनीतिक चिंता बढ़ने से सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है। वहीं सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें पांच माह के उच्चतम स्तर को छू गई। इस परिस्थिति में यहां सोने की कीमतों में तेजी आई। दूसरी ओर बाजार आगामी शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की लिवाली बढ़ने के कारण भी तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,253.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मजबूत शुरुआत हुई। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण यह 29,400 रुपए और 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम क ऊंचाई को छू गई। बाद में इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और 29,275 रुपए और 29,125 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया। अंत में सोना 50 रुपए की मामूली तेजी के साथ क्रमश: 29,300 रुपए और 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पूरे सप्ताह छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी के भाव भी सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम के पिछले सप्ताहांत के बंदस्तर पर ही बंद हुए।

उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत 900 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 41,750 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 950 रुपए की गिरावट के साथ 41,380 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुए।

Latest Business News