A
Hindi News पैसा बाजार चांदी बढ़कर हुई 40,800 रुपए प्रति किग्रा, सोने का भाव 30,750 रुपए प्रति ग्राम पर रहा स्थिर

चांदी बढ़कर हुई 40,800 रुपए प्रति किग्रा, सोने का भाव 30,750 रुपए प्रति ग्राम पर रहा स्थिर

औद्योगिक इकाइयों की ओर से उठान बढ़ने की वजह से सर्राफा बाजार में आज चांदी 300 रुपए उछलकर 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई।

चांदी बढ़कर हुई 40,800 रुपए प्रति किग्रा, सोने का भाव 30,750 रुपए प्रति ग्राम पर रहा स्थिर- India TV Paisa चांदी बढ़कर हुई 40,800 रुपए प्रति किग्रा, सोने का भाव 30,750 रुपए प्रति ग्राम पर रहा स्थिर

नई दिल्‍ली। सकारात्‍मक वैश्विक रुझान और औद्योगिक इकाइयों की ओर से उठान बढ़ने की वजह से सर्राफा बाजार में आज चांदी 300 रुपए उछलकर 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई। हालांकि, सोना सीमित कारोबार की वजह से आत 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर स्थिर बना रहा।

कारोबारियों ने बताया कि सकारात्‍मक वैश्विक रुख और घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों की खरीद मांग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी आई है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर न्‍यूयॉर्क में कल के कारोबार में चांदी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.84 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं सोना 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1286.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

राष्‍ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर का भाव 300 रुपए उछलकर 40,800 रुपए प्रति किलो हो गया। वहीं साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 75 रुपए बढ़कर 39,740 रुपए प्रति किलो हो गया। हालांकि, चांदी सिक्‍कों में आज कारोबार पूर्व स्‍तर 74,000 रुपए खरीद और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा पर ही हुआ।

दूसरी ओर 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम क्रमश: 30,750 रुपए और 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने रहे। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमतों में 250 रुपए की गिरावट आई थी। वहीं गिन्‍नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम के स्‍तर पर स्थिर रहा।

Latest Business News