नई दिल्ली। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की तरफ से मांग बढ़ने की वजह से चांदी का भाव आज सर्राफा बाजार में 200 रुपए बढ़कर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं दूसरी तरफ, विदेशों में कमजोर रुख के साथ घरेलू बाजार में सीमित कारोबार के साथ सोने की कीमतें 32,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर बनी रहीं।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से स्थानीय हाजिर बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, चांदी और सोने में गिरावट आई है क्योंकि डॉलर के अपने साढ़े तीन माह के उच्च स्तर पर पहुंचने की वजह से सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं की मांग घट गई है। आज सुबह के कारोबार में लंदन में सोना 0.45 प्रतिशत घटकर 1309 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.46 प्रतिशत घटकर 16.22 डॉलर प्रति औंस रह गई।
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर का भाव 200 रुपए बढ़कर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 215 रुपए बढ़कर 38,640 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव भी 1000 रुपए की वृद्धि के साथ 76000 रुपए खरीद और 77000 रुपए बिकवाली प्रति सैकड़ा हो गया।
99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत आज क्रमश: 32,200 रुपए और 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर बनी रही। कल के कारोबार में सोने की कीमत में 120 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी का भाव भी 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम बोला गया।
Latest Business News