A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर मांग से चांदी 500 रुपए लुढ़की, सोना 31,250 रुपए पर स्थिर

कमजोर मांग से चांदी 500 रुपए लुढ़की, सोना 31,250 रुपए पर स्थिर

वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत और औद्योगिक मांग सुस्त रहने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज चांदी 500 रुपए टूटकर 39,800 रुपए प्रति किलो रह गई।

silver - India TV Paisa silver

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत और औद्योगिक मांग सुस्त रहने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज चांदी 500 रुपए टूटकर 39,800 रुपए प्रति किलो रह गई। हालांकि इस दौरान सोने का भाव 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा। सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव क्रमश: 31,250 रुपए और 31,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। गिन्नी 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रही। 

दिल्ली में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग के खिलाफ कल व्यापारियों ने बंद का आयोजन किया था। सर्राफा बाजार भी कल बंद रहे, हालांकि आज इनमें भाव बोले गए।  
व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में नरमी के रुख के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर रहना चांदी के भाव में गिरावट की मुख्य वजह रही है। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर 500 रुपए गिरकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी आधारित भाव 835 रुपए गिरकर 38,605 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। 

वैश्विक बाजारों में न्यूयॉर्क में चांदी 3.63 प्रतिशत गिरकर 16.58 डॉलर प्रति औंस और सोने का भाव 1.22 प्रतिशत गिरकर 1,331.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी सिक्का हालांकि इस दौरान लिवाली 74,000 रुपए और बिकवाली 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर यथावत रही। 

Latest Business News