नई दिल्ली। कमर्शियल गाड़ियों के फाइनेंस का कारोबार करने वाली कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने दिसंबर तिमाही में शानदार कमाई की है। शनिवार को कंपनी ने शेयर एक्सचेंजों को अपने तिमाही नतीजों के बारे में जानकारी दी जसके मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 43 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अप्रैल से दिसंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है।
कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसने 495.63 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 345.96 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। श्रीराम फाइनेंस के मुताबिक दिसंबर तिमाही में प्रति शेयर उसकी कमाई में भी 43 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 9 महीने यानि अप्रैल से दिसंबर 2017 के दौरान कंपनी के शुद्ध लाभ की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 1423.42 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जो वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि के मुकाबले 28.5 प्रतिशत ज्यादा है। 2016-17 में इस दौरान कंपनी को 1107.71 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
Latest Business News