A
Hindi News पैसा बाजार दशहरे की छुट्टी पर जाने से पहले अंतिम घंटों में हुई जोरदार बिकवाली से सेंसेक्‍स 382 अंक गिरा, निफ्टी 10,450 पर हुआ बंद

दशहरे की छुट्टी पर जाने से पहले अंतिम घंटों में हुई जोरदार बिकवाली से सेंसेक्‍स 382 अंक गिरा, निफ्टी 10,450 पर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 383 अंक टूट गया।

sensex- India TV Paisa Image Source : SENSEX sensex

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 383 अंक टूट गया। बेहद उतार-चढ़ाव वाले सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार अपना शुरुआती लाभ कायम नहीं रख सका। इससे पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स चढ़ा था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 880 अंक ऊपर-नीचे हुआ। 

नकदी की चिंता को लेकर भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। विशेषरूप से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला। ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में कुल धारणा सतर्कता की थी क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों ने ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपनाई हुई थी। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,543.38 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 35,605.43 अंक के उच्चस्तर तक गया। इन्फोसिस के मंगलवार को उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार सुबह के कारोबार में मजबूती के साथ खुला। 

हालांकि, बाद में बाजार में व्यापक रूप से बिकवाली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स 34,727.16 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 382.90 अंक या 1.09 प्रतिशत के नुकसान से 34,779.58 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 1,161 अंक चढ़ा था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.70 अंक या 1.24 प्रतिशत के नुकसान से 10,453.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,700 अंक के स्तर के पार 10,710.15 अंक तक गया। इसने 10,436.45 अंक का निचला स्तर भी छुआ। 

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 73.37 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। हालांकि, बाद में यह टूटा और 13 पैसे के नुकसान से 73.61 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,165.63 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,059.44 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। ‘दशहरा’ के उपलक्ष्य में शेयर बाजारों में गुरुवार को अवकाश रहेगा। 

Latest Business News