A
Hindi News पैसा बाजार बैंकिंग शेयरों की जोरदार खरीदारी से Nifty और Sensex ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्‍स अब तक के उच्‍च स्‍तर 37882.34 पर पहुंचा

बैंकिंग शेयरों की जोरदार खरीदारी से Nifty और Sensex ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्‍स अब तक के उच्‍च स्‍तर 37882.34 पर पहुंचा

बैंकिंग शेयरों में पिछले एक घंटे से चल रही जबरदस्‍त खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है और निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी ने आज 11,435.90 का स्‍तर छुआ है जो एक नया रिकॉर्ड है।

NSE- India TV Paisa NSE

नई दिल्‍ली। ऐसा लगता है कि भारतीय शेयर बाजार के निफ्टी और सेंसेक्‍स में नए रिकॉर्ड बनाने की होड़ मची हुई हो। बैंकिंग शेयरों में पिछले एक घंटे से चल रही जबरदस्‍त खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है और निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी ने आज 11,449.35 का स्‍तर छुआ है जो एक नया रिकॉर्ड है। सेंसेक्‍स भी अबतक के सबसे उच्‍च स्‍तर 37882.34 पर पहुंच गया है।

खबर लिखे जाते समय NSE का निफ्टी 11,446.10 और सेंसेक्‍स 37,849.16 अंकों पर कारोबार कर रहे थे। ओएनजीसी, एशियन पेंट्स और टाटा स्‍टील सबसे ज्‍यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि, एयरटेल, इंफोसिस और एचपीसीएल के शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई।

आपको बता दें कि 7 अगस्‍त को निफ्टी और सेंसेक्‍स ने नया रिकॉर्ड बनाया था। कल सेंसेक्‍स ने 37876.87 अंकों का नया रिकॉर्ड बनाया था। वहीं निफ्टी ने भी 11,428.95 का स्‍तर छुआ था।

Latest Business News