नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में एशियाई और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर दिखाई दे रहा है। बाजार खुलते ही शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स ने 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की, लेकिन पहले घंटे के कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव हावी हो गया।
फिलहाल(सुबह 10.36 बजे) बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 16 अंकों की गिरावट के साथ 28876 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ 8922 पर ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़े: Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला
ये हैं टॉप गेनर और लूजर
आज शेयर बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में रेमंड्स लिमिटेड सबसे ऊपर है। यह शेयर 7 फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा एडलवाइज फिनांशियल लिमिटेड 6 फीसदी और जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड 5 फीसदी और रिलायंस डिफेंस भी 5 फीसदी तेजी पर ट्रेड कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: Reliance Jio के ग्राहकों को बड़ा झटका, FREE सर्विस के लिए 1 अप्रैल से चुकाने होंगे 303 रुपए प्रति महीना
वहीं दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों में भारत फाइनेंशियल 3.48 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.65, जी एंटरटेनमेंट ढाई फीसदी और आईडीबीआई बैंक 2.51 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं।
Latest Business News