A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Update: Sensex 400 अंक लुढ़का, Nifty में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट

Stock Market Update: Sensex 400 अंक लुढ़का, Nifty में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट

विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई मगर जल्द ही गिरावट आ गई।

Share Market update Sensex nifty index on 19 July 2019 today bse sensex and nse nifty- India TV Paisa Share Market update Sensex nifty index on 19 July 2019 today bse sensex and nse nifty

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण जल्द की बिकवाली का दबाव बढ़ गया। दोपहर करीब 12.09 बजे सेंसक्स पिछले सत्र से 377.61 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 38,519.85 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 112.75 अंकों यानी 0.97 फीसदी लुढ़क कर 11,484.15 पर कारोबार कर रहा था।

कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला मगर उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,496.06 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 31.05 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 पर खुला और 11,640.35 तक उछला लेकिन बाद में निफ्टी 11,472.20 तक लुढ़क गया। 

Latest Business News