मुंबई। आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट देखने को मिल रही है। शरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में हैं। सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 39,131.14 के स्तर पर है, वहीं निफ्टी भी 20 अंक कमजोर होकर 11,666.55 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। आईटी, मेटल, बैंक और आटो सभी प्रमुख इंडेक्स में गिरावट दिख रही है।
सुबह 10:12 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56.79 अंकों (0.14 फीसदी) की गिरावट के साथ 39,158 अंकों पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 11,667.20 अंकों (0.17 फीसदी) पर कारोबार कर रहा है। यस बैंक के शेयरों पर भारी दबाव बना हुआ है, यस बैंक में 12 फीसदी तक गिरावट आई है। टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक भी 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। वहीं एयरटेल और एचडीएफसी में 1 फीसदी तेजी दिख रही है।
शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे मजबूत
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को मामूली रूप से नौ पैसे की मजबूती के साथ 68.73 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के चलते रुपये में यह बढ़त देखी गयी। इसके अलावा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से भी रुपये को समर्थन मिला।
हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार निकासी से कारोबारियों का रुख सावधानी भरा रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया तेजी के रुख के साथ 68.76 पर खुला। जल्द ही यह नौ पैसे की मजबूती के साथ 68.73 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.82 पर बंद हुआ। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 16.97 करोड़ रुपये की निकासी की।
Latest Business News