मुंबई। आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू शेयर बाजार में Sensex और Nifty हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 110.85 अंकों की बढ़ते के साथ 36,835.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.95 अंकों की तेजी के साथ 10,888.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बता दें कि बुधवार को देश का शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 161.83 अंकों की बढ़त के साथ 36,724.74 के लेवल और निफ्टी 46.75 अंकों की तेजी के साथ 10,844.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ खुला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.86 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है। बीते सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.12 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
Latest Business News