नयी दिल्ली। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा और टाटा पावर और ऑयल इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे चालू सप्ताह में शेयर बाजार के कारोबार की दिशा को निर्धारित करेंगे।
ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा,
जीडीपी आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक आंकडों के साथ साथ वैश्विक बाजार का रख निकट भविष्य में शेयर बाजार की दिशा पर असर डालेंगे। उन्होंने कहा, चालू सप्ताह में महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़े शेयर बाजार की धारणा को तय करेंगे। वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों की घोषणा होगी।
- वाहन कंपनियां गुरुवार से नवंबर महीने के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़ों की घोषणा करेंगी।
- नोटबंदी के प्रभाव के बाद अब यह सेक्टर शेयर निवेशकों की ध्यान का केन्द्र बने रहेंगे।
- वृहद स्तर पर संसद के चालू सत्र के घटनाक्रम भी बाजार की दिशा पर असर छोड़ते रहेंगे।
- इस सप्ताह टाटा पावर और ऑयल इंडिया जैसी कंपनियों के परिणाम घोषित होंगे।
- विनिर्माण क्षेत्र के संदर्भ में पीएमआई आंकड़ों की घोषणा भी बाजार पर अपना असर छोड़ेंगे।
आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेन्ट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबनीश कुमार सुधांशु ने कहा,
इस सप्ताह तीसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: आंकड़ों के साथ साथ विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों को घोषित किया जायेगा। बाजार की निगाह रपये की घट बढ़ पर भी होगी।
उन्होंने कहा, अगर नोटबंदी से संबंधी कोई और समाचार नहीं होता है तो हमें बाजार में सकारात्मक रझान के साथ कारोबार होने की उम्मीद है।
कोटक सिक्योरिटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पीसीजी शोध के प्रमुख दीपेन शाह ने कहा कि
बाजार सरकार के कुछ नोटों को चलन से बाहर करने के मध्यावधिक प्रभावों का आकलन करने का प्रयास करेगा। सिंघानिया ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर शुक्रवार को नवंबर के गैरकृषि क्षेत्र रोजगार के आंकड़े जारी किये जायेंगे जिस पर कारोबारियों की नजर रहेगी।
Latest Business News