नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद दुनिया के बाजारों ने राहत की सांस ली है। ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 530.54 अंकों की तेजी के साथ 41,348.28 अंकों पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी शुरुआती कारोबार में 12,186.35 अंकों के उच्च स्तर तक गया।
सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 530.54 अंक यानी 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 41,348.28 के आस-पास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 152 अंक यानी 1.20 फीसदी की मजबूती के साथ 12,170 के आसपास कारोबार कर रहा है।
ईरान-अमेरिका तनाव कम होने की संभावना से क्रूड ऑयल के दामों में भी कमी आयी है। विदेशी बाजार में कच्चे तेल और सोने की कीमतों में बिलवाली देखी जा रही है। कच्चे तेल की कीमतों में 4.6 फीसदी की कमी देखी जा रही है। विदेश बाजार में WTI क्रूड का भाव 4 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है।
दुनिया के बाजारों में भी दिखी रौनक
वहीं दुनिया के अन्य बाजारों की बात करें तो गुरुवार सुबह चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ खुले, जापान के निक्की में 1.6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। ईरान पर ट्रंप के बयान से अमेरिकी बाजारों में खरीदारी लौटी। Nasdaq की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई और एशिया की मजबूत शुरुआत हुई।
डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत
गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती से खुला। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे बढ़कर 71.48 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।बुधवार को रुपया 71.70 पर बंद हुआ था।
Latest Business News