नई दिल्ली/मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज शुक्रवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 41,510.19 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो समेत सभी सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
शुक्रवार को 30 शेयरों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी शेयर हरे निशान के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 233.20 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,692.99 और निफ्टी 59.85 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,234.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अगर दिग्गज शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड, इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, आज यस बैंक, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फिन्सर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। गौरतलब है कि सेंसेक्स गुरुवार (13 फरवरी) को 106 अंक की गिरावट के साथ 41460 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 27 अंक की गिरावट के साथ 12175 के स्तर पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में रुपया दो पैसे फिसला
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के मजबूत होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे की मामूली गिरावट के साथ 71.33 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि डॉलर की मजबूती का रुपये पर असर पड़ा है। कच्चा तेल में नरमी, घरेलू शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत तथा विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली ने रुपये की गिरावट पर लगाम लगायी।
गुरुवार को रुपया 71.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.09 प्रतिशत गिरकर 56.29 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 1,061.39 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में चल रहे थे।
Latest Business News