नई दिल्ली। इटली में संविधान संशोधन को लेकर हुए जनमत संग्रह में हार के बाद प्रधानमंत्री मैटियो रैंजी के इस्तीफे से पैदा हुई राजनैतिक हलचल का असर दुनिया भर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। वहीं भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भी हफ्ते के पहले दिन गिरावट देखने को मिली है।
फिलहाल (दोपहर 12.20 बजे) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 85.86 अंक नीचे 26144 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 23.65 अंक लुढ़ककर 8063 पर ट्रेड कर रहा है।
जनमत संग्रह में हार के कारण यूरो भी 20 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद अब ब्रिटेन के बाद इटली के भी यूरोपियन यूनियन से बाहर होने को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है।
ये हैं बाजार में सबसे ज्यादा चढ़ने और उतरने वाले शेयर
बाजार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में ट्रेंट लिमिटेड का शेयर है, जो पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 8 फीसदी ऊपर है। वहीं दूसरी ओर सन टीवी नेटवर्क का शेयर 6.12 फीसदी, मंगलौर रिफायनरी का शेयर 4.4 फीसदी, रतन इंडिया पावर का शेयर 4.3 फीसदी और नेशनल अल्युमिनियम का शेयर 4.24 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है।
दूसरी ओर लुढ़कने वाले शेयरों में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर सबसे ज्यादा 7.29 फीसदी गिरा है। इसके अलावा यूनिटेक, बीएफ यूटिलिटी, पीवीआर और इंडिया सीमेंट के शेयर टॉप लूजर में शामिल हैं।
Latest Business News