A
Hindi News पैसा बाजार गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स में 95 अंक लुढ़का, बैंकिंग और पीएसयू शेयरों सबसे तेज टूटे

गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स में 95 अंक लुढ़का, बैंकिंग और पीएसयू शेयरों सबसे तेज टूटे

देश के शेयर बाजारों में आज जून महीने के डेरिवेटिव सौदों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 95 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ।

<p>sensex</p>- India TV Paisa sensex

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज जून महीने के डेरिवेटिव सौदों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 95 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि नये जून सीरिज डेरीवेटिव सौदों की शुरुआत का असर बाजार पर देखने को मिला। ऑटो सेक्‍टर के शेयरों में तेजी को बैंकिंग क्षेत्र में नरमी ने गायब कर दिया। 

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 95.12 अंक टूटकर 35,227.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 35,438.22 और 35,177.35 अंक के दायरे में रहा। जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले लिवाली समर्थन के चलते कल सेंसेक्स 416.27 अंक चढ़ा था। 

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 39.95 अंक टूटकर 10,696.20 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 10,764.75 तथा 10,681.50 अंक के दायरे में रहा।  साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही लाभ में बंद हुए। साप्ताहिक तौर पर सेंसेक्स में 302.39 अंक जबकि निफ्टी में 91.05 अंक की मजबूती रही। 

Latest Business News