मुंबई। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक मजबूत खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 40,542.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसने कुछ लाभ गंवाया और यह 72.26 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,428.95 अंक पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 17.80 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,913.25 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, सनफार्मा और एलएंडटी 3.09 प्रतिशत तक के लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर येस बैंक, एमएंडएम, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज आटो 1.46 प्रतिशत तक के नुकसान में थे। साथ ही ऑटो सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बीते शुक्रवार (15 नवंबर) को 70.21 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 40,356.69 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,895.45 अंक पर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में रूपया 19 पैसे मजबूत
घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से सोमवार को रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.59 प्रति डॉलर पर खुला। फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच रचनात्मक बातचीत से बाजार के प्रतिभागी उत्साहित हैं। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.67 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह और मजबूत हुआ और 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 71.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Latest Business News