Share Market: शेयर बाजार में तेजी, Sensex 41 हजार तो Nifty 12 हजार के पार
अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर वैश्विक स्तर पर उत्साह से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले।
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक में सर्वाधिक 2.01 प्रतिशत की तेजी रही। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज ऑटो और भारतीय स्टेट बैंक भी तेजी में चल रही थीँ। वहीं, दूसरी ओर सन फार्मा, येस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक गिरावट में चल रहे थे। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 115.70 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 384.92 करोड़ रुपए के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे। कारोबारियों के मुताबिक, व्यापार शुल्क को लेकर अमेरिका और चीन के बीच समझौते ने वैश्विक निवेशकों को उत्साहित किया है।
रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले मजबूत
कच्चे तेल में नरमी और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सकारात्मक रुख से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले आठ पैसे बढ़कर 70.75 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 70.80 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और शुक्रवार के बंद से आठ पैसे बढ़कर 70.75 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। रुपया शुक्रवार को 70.83 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत और विदेशी पूंजी के निवेश से भी रुपए को समर्थन मिला।
हालांकि, कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों से घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 115.70 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।