A
Hindi News पैसा बाजार चुनाव रुझानों से शेयर बाजार मजबूत खुलने की संभावना, SGX निफ्टी 50 प्वाइटं बढ़ा

चुनाव रुझानों से शेयर बाजार मजबूत खुलने की संभावना, SGX निफ्टी 50 प्वाइटं बढ़ा

सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) 51.50 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,413.50 पर कारोबार कर रहा है

election- India TV Paisa Image Source : PTI SGX Nifty gain more than 50 points before final results for Gujarat and Himachal election

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की मिली बढ़त से शेयर बाजार मजबूती के साथ खुलने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय बाजार खुलने से पहले सिंगापुर निफ्टी में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) 51.50 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,413.50 पर कारोबार कर रहा है।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सेंसेक्स और निफ्टी आज मजबूत शुरुआत कर सकते हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स 216.27 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,462.97 के स्तर पर बंद हुआ था, निफ्टी की बात करें तो सोमवार को निफ्टी 81.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,333.25 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी की रिकॉर्ड ऊंचाई 10,490.45 है जबकि सेंसेक्स की रिकॉर्ड ऊंचाई 33,865.95 है। 

Latest Business News