नई दिल्ली। सेंसेक्स में शामिल टॉप 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 69,917.79 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सर्वाधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 42,255.18 करोड़ रुपए बढ़ गया। हालांकि, बाजार पूंजीकरण के लिहाज से TCS सबसे आगे रही। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप बढ़ा, जबकि एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और ओएनजीसी को नुकसान हुआ।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 42,255.18 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 6,30,185.08 करोड़ रुपए हो गया। टीसीएस का मार्केट कैप 9,265.16 करोड़ बढ़कर 6,61,348.08 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 6,513.29 करोड़ चढ़कर 2,26,510.88 करोड़ रुपए हो गया।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर 100 अरब डॉलर के पार हो गया और वह 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।
एचडीएफसी की बाजार हैसियत 4,390.79 करोड़ रुपए और आईटीसी की हैसियत 4,027.42 करोड़ रुपए बढ़कर क्रमश: 3,11,352.38 करोड़ रुपए और 3,40,804.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 1,958.9 करोड़ बढ़कर 3,19,170.59 करोड़ रुपए एवं इन्फोसिस का पूंजीकरण 1,507.05 करोड़ बढ़कर 2,58,851.82 करोड़ रुपए हो गया।
वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9,887.3 करोड़ रुपए घटकर 4,98,996.93 करोड़ रुपए पर आ गगया, जबकि मारुति सुजुकी का पूंजीकरण 7,831.42 करोड़ गिरकर 2,65,164.37 करोड़ रुपए और ओएनजीसी का 2,053.31 करोड़ घटकर 2,31,960.73 करोड़ रुपए हो गया।
शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, इन्फोसिस, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा का स्थान रहा। पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 554.12 अंक यानी 1.61 प्रतिशत बढ़कर 34,969.70 अंक पर पहुंच गया।
Latest Business News