पिछले हफ्ते देश की इन 7 कंपनियों की संपत्ति 63,751 करोड़ रुपए बढ़ी, जानिए करती हैं क्या ये काम
नई दिल्ली। देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटालाइजेशन) में पिछले सप्ताह 63,751.48 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। टीसीएस, जो कि देश की नंबर वन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है और मारुति सुजुकी, जो देश की शीर्ष ऑटो मेकर कंपनी है, सर्वाधिक लाभ कमाने वाली कंपनी रही।
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, मारुति, एचयूएल, एसबीआई, ओएनजीसी तथा इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गई, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी तथा एचडीएफसी की मार्केट कैप को नुकसान का सामना करना पड़ा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 17,601.88 करोड़ रुपए बढ़कर 5,05,333.64 करोड़ रुपए हो गया। टॉप-10 कंपनियों में सर्वाधिक लाभ में टीसीएस रही।
मारुति का बाजार मूल्यांकन 16,199.04 करोड़ रुपए बढ़कर 2,93,025.21 करोड़ रुपए हो गया। वहीं ओएनजीसी का मार्केट कैप 13,539.06 करोड़ रुपए बढ़कर 2,48,194.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एमकैप 6,128.76 करोड़ रुपए बढ़कर 2,76,096.24 करोड़ रुपए, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,735.87 करोड़ रुपए बढ़कर 2,92,561.75 करोड़ रुपए हो गया। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,434 करोड़ रुपए बढ़कर 2,38,519.78 करोड़ रुपए, जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,112.87 करोड़ रुपए बढ़कर 4,85,870.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
दूसरी तरफ एचचडीएफसी की बाजार हैसियत 2,315.73 करोड़ रुपए घटकर 2,72,832.23 करोड़ रुपए, जबकि आईटीसी का एमकैप 1,706.35 करोड़ रुपए कम होकर 3,20,976.47 करोड़ रुपए रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 886.69 करोड़ रुपए घटकर 5,81,732.30 करोड़ रुपए रह गया। टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, ओएनजीसी तथा इंफोसिस का स्थान रहा। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 477.33 अंक या 1.42 प्रतिशत और निफ्टी 159.75 अंक या 1.54 प्रतिशत मजबूत हुए।