A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 50 और निफ्टी 11 अंक ऊपर, मिडकैप शेयर वेल्सपन कॉर्प 8% और R-Com 4% उछला

सेंसेक्स 50 और निफ्टी 11 अंक ऊपर, मिडकैप शेयर वेल्सपन कॉर्प 8% और R-Com 4% उछला

BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ 26,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक बढ़कर 8095 के स्तर पर है

सेंसेक्स 50 और निफ्टी 11 अंक ऊपर, मिडकैप शेयर वेल्सपन कॉर्प 8% और R-Com 4% उछला- India TV Paisa सेंसेक्स 50 और निफ्टी 11 अंक ऊपर, मिडकैप शेयर वेल्सपन कॉर्प 8% और R-Com 4% उछला

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दो दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती तेजी के साथ हुई है।फिलहाल (10:15 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ 26,350 के स्तर पर  कारोबार कर रहा है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक बढ़कर 8095 के स्तर पर है।

Year End Special : इन 10 शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को किया मालामाल, मिला 700 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की तेजी दिख रही है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़ा है।

Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • एफएमसीजी, ऑटो, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है।
  • बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,070 के आसपास टिका हुआ है। हालांकि मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है।

ये भी पढ़े: इन बैंकिंग शेयरों में हैं निवेश का बेस्ट मौका, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

दिग्गज शेयरों का हाल

  • बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, हीरो मोटो, टीसीएस, जी एंटरटेनमेंट, आईटीसी, टाटा मोटर्स और सन फार्मा 1.3-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
  • दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, विप्रो, बीएचईएल, इंफोसिस और सिप्ला 1.25-0.4 फीसदी तक उछले हैं।

आईटी सेक्टर पर UBS की राय

  • यूबीएस ने आईटी सेक्टर पर सतर्क नजरिया दिया है।
  • यूबीएस ने विप्रो और टेक महिंद्रा में बिकवाली की सलाह दी है।
  • यूबीएस का एक्सेंचर, टीसीएस, कॉग्निजेंट और एचसीएल टेक पर न्यूट्रल नजरिया है।

कंज्यूमर शेयरों पर कोटक की राय

  • कोटक के मुताबिक प्राइसिंग, विज्ञापन, लॉन्च के लिहाज से सुस्त महीना रहा है।
  •  कंज्यूमर शेयरों में करेक्शन के बावजूद वैल्युएशंस अच्छे लग रहे हैं।
  • कोटक ने आईटीसी, ब्रिटानिया, कोलगेट, जीएसके कंज्यूमर और बजाज कॉर्प को टॉप पिक चुना है।

Latest Business News