A
Hindi News पैसा बाजार बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 44 अंक चढ़ा और निफ्टी में 14 अंक की तेजी

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 44 अंक चढ़ा और निफ्टी में 14 अंक की तेजी

सेंसेक्स शुरुआत में जोरदार बढ़त पर था पर यह तेजी बाद में कायम नहीं रह सकी मुनाफावसूली के चलते लाभ सीमित हो गया। सेंसेक्स 43.66 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 44 अंक चढ़ा और निफ्टी में 14 अंक की तेजी- India TV Paisa बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 44 अंक चढ़ा और निफ्टी में 14 अंक की तेजी

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार चढ़ाव भरे कारोबार में हल्के लाभ के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स शुरुआत में जोरदार बढ़त पर था पर यह तेजी बाद में कायम नहीं रह सकी मुनाफावसूली के चलते लाभ सीमित हो गया। रिजर्व बैंक की कल मौद्रिक समीक्षा से पहले सकारात्मक एशियाई संकेतों से बाजार में तेजी आई।

दिनभर के कारोबार पर एक नजर

  • 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 43.66 अंक (0.17 प्रतिशत) की मामूली बढ़त के साथ 26,392.76 अंक पर बंद हुआ।
  • कल उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 118 अंक चढ़ा था।
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.40 अंक (0.18 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 8,143.15 अंक पर पहुंच गया।
  • कारोबार के दौरान यह 8,178.70 से 8,130.85 अंक के दायरे में रहा।

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

  • अमेरिकी बाजारों के एक बार फिर रिकार्ड स्तर पर बंद होने से स्थानीय निवेशकों ने इटली के जनमत संग्रह के नतीजों को नजरअंदाज किया।
  • आज कारोबार के दौरान रुपया भी 31 पैसे चढ़ गया था।
  • इसका भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
  • कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 67.90 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक (इक्विटीज) कार्तिकराज लक्ष्मणन ने कहा, सकारात्मक रूख के बीच बाजार सीमित दायरे में रहे। बाजार स्थिर रहे। एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों और वॉल स्ट्रीट में तेजी से यहां धारणा को बल मिला।

ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक के कल नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद है। इससे कुछ निवेशकों ने अपने सौदों का दायरा बढ़ाया जिससे यहां तेजी आई।

Latest Business News