A
Hindi News पैसा बाजार एग्जिट पोल मे NDA की दोबारा सरकार बनते देख सरपट भागा बाजार, सेंसेक्‍स 1400 अंक उछला

एग्जिट पोल मे NDA की दोबारा सरकार बनते देख सरपट भागा बाजार, सेंसेक्‍स 1400 अंक उछला

बंबई स्टॉक एक्सचेज का सेंसेक्स अपराह्न् करीब तीन बजे 1424 अंक से अधिक की तेजी के साथ 39,354 से ऊपर कारोबार कर रहा था।

Sensex up 1,400 points on Modi’s win in exit polls- India TV Paisa Image Source : SENSEX UP 1,400 POINTS Sensex up 1,400 points on Modi’s win in exit polls

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात चरण में हुए मतदान के बाद रविवार शाम आए एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्‍व वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान दिखाए जाने के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेज का सेंसेक्स अपराह्न् करीब तीन बजे 1424 अंक से अधिक की तेजी के साथ 39,354  से ऊपर कारोबार कर रहा था।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 1,424.10 अंक बढ़कर 39,354.87 अंक पर करोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 1,300 अंक से भी अधिक चढ़ गया था। 

इसी प्रकार, नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 414.10 अंक अर्थात 3.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,821.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। पिछले 10 सालों में निफ्टी में एक दिन में आने वाली यह सबसे बड़ी तेजी है।

सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वालों में एसबीआई, यस बैंक, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आरआईएल, हीरो मोटो कॉर्प, एचडीएफसी, वेदांता, एशियएन पेंट्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ बजाज ऑटो तथा इंफोसिस में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई।  

Latest Business News