नई दिल्ली। शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग, मेटल और FMCG शेयरों में हुई तेज मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर आ गए है। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट का रुझान देखने को मिल रहा है। साथ ही, मिडकैप शेयरों पर भी मुनाफावसूली हावी है। फिलहाल (12:10 PM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70 अंक गिरकर 30,180 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक गिरकर 9396 के स्तर पर है।
ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली की आशंका
जॉएंड्रे कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि बाजार में 9450-9460 के ऊपरी स्तर पर बिकवाली देखने को मिल सकती है। जिस प्रकार से बाजार ने 9400 के स्तर को बरकरार रखा है। बीते 2 दिनों से एफआईआई की खरीदारी के कारण बाजार में लिक्विडीटी आई है वह बाजार के लिए अहम है। लिहाजा चुनिंदा कंपनी के शेयर्स में ध्यान देने की सलाह होगी। अविनाश गोरक्षकर के अनुसार बाजार के लिए अगला ट्रिगर मॉनसून का है जिससे बाजार में मानसून से जुड़े सेक्टर में तेजी का माहौल देखने को मिल सकता है।यह भी पढ़े: महंगे क्रूड से बढ़ेगा इन कंपनियों का मुनाफा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
अब क्या करें निवेशक
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के वीपी-रिसर्च, योगेश मेहता का कहना है कि मौजूदा समय में बाजार में वैल्युएशन गैप काफी बढ़ गया है जिसके कारण बाजार में थोड़ी घबराहट की स्थिति बनी हुई है और इसी के चलते बाजार में मुनाफावसूली हावी हो रही है। एफएमजीसी सेक्टर, हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर पर वैल्युएशन ज्यादा होने के कारण यहां मुनाफावसूली हावी हो सकती है। हुडको में इन्वेस्टमेंट करने में किसी तरह की कोई गलती नहीं होगी। लिहाजा इसमें लिस्टिंग के लिहाज से भी पैसा लगाया जा सकता है। यह भी पढ़े: एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसा मजबूत होकर 64.33 पर खुला
एयूएम कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश अग्रवाल का कहना है कि सुजलॉन और बिल्ट इन दोनों में मौजूदा समय में इसमें निवेश की सलाह नहीं होगी। क्योंकि इन दोनों में ही कर्ज को लेकर चिताएं बनी हुई हैं। हालांकि इनमें ट्रेडिंग का नजरिया रख खरीदारी की जा सकती है।यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Latest Business News