नई दिल्ली। शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन तेज गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ बाजार 24 दिसंबर 2020 के बाद से अब तक के सबसे निचले स्तरों पर पहुंच गया है। इसके साथ ही पिछले 6 दिनों में बाजार 6 फीसदी टूट गया है।
निवेशकों को कितना हुआ नुकसान
बाजार में मौजूदा गिरावट 21 जनवरी से शुरू हुई। 20 जनवरी को बाजार के बंद होते वक्त बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 197.70 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था। आज के बंद स्तर पर मार्केट कैप 188.13 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यानि बीते 5 सत्र में निवेशकों के निवेश का मूल्य 9,56,597 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान सेंसेक्स 49792 के स्तर से टूट कर 46874 के स्तर पर आ गया है। यानि 5 सत्र में सेंसेक्स करीब 3000 अंक या 6 फीसदी टूट गया।
बाजार में तीसरी बार में हावी हुए मंदड़िये
बाजार में बढ़त के बीच लगातार मंदड़िये हावी होने की कोशिश में थे। जनवरी में 2 बार ऐसा लगा कि बाजार में तेजी का दौर थमा है, हालांकि दोनो बार खरीद वापस देखने को मिली । इससे पहले 6 जनवरी और 7 जनवरी को लगातार दो दिन बाजार गिरा, लेकिन 8 जनवरी को यानि एक सत्र में बाजार ने पूरा नुकसान वापस पा लिया। इसके बाद 15 और 18 जनवरी को बाजार मे लगातार दो दिन गिरावट रही जिसमें सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूटा। बाजार एक बार फिर इस नुकसान से उबरा, हालांकि इस बार उसे नुकसान से उबरने में 19 और 20 जनवरी यानि 2 सत्र लगे। इसके बाद से गिरावट का रुख जारी है।
क्या है आगे के संकेत
बाजार के जानकारों की माने तो बाजार की नजर बजट से मिलने वाले संकेतों पर है, बजट के प्रस्तावों के आधार पर बाजार आगे की प्रतिक्रिया देगा। सैमको सिक्योरिटीज की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निराली शाह के मुताबिक आने वाले दिनों में गतिविधियां बजट के आसपास केंद्रित रहेंगी। इसके साथ ही कोरोना संकट, कोरोना वैक्सीन और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से मिलने वाले संकेत भी अहम रहेंगे।
Latest Business News