नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1.7 फीसदी और 1.8 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। इसके कारण सेंसेक्स 26,000 और निफ्टी 7950 के नीचे फिसल गया। नोटबंदी से जीडीपी ग्रोथ घटने का डर बाजार पर हावी हो गया है। कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।
रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों की हुई पिटाई
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.8 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
- निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.8 फीसदी की कमजोरी आई है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है।
- रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है।
- बैंक निफ्टी 512.6 अंक 2.7 फीसदी गिरकर 18446.4 के स्तर पर बंद हुआ है।
- निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 7 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
निफ्टी के ऑटो और मेटल में जोरदार गिरावट
- निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट देखने को मिली।
- एफएमसीजी इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 4.7 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2 फीसदी और पावर इंडेक्स में 2.75 फीसदी की कमजोरी आई है।
- बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 385 अंक यानि 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25765 के स्तर पर बंद हुआ है।
- एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 145 अंक यानि 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 7929 के स्तर पर बंद हुआ है।
Latest Business News