नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने नए साल 2018 के तीसरे हफ्ते की शुरुआत नए रिकॉर्ड के साथ की है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर से नई बुलंदियों को छुआ है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 35000 के बेहद करीब पहुंच गया है, सेंसेक्स ने आज 34,963.69 के आल टाइम हाई स्तर को छुआ है। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 50 सबसे बड़ी कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी की बात करें तो वह भी आज 10,782.65 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक गया है।
सभी सेक्टर में तेजी का रुख
शेयर बाजार में आज कोई भी सेक्टर इंडेक्स ऐसा नहीं है जिसके शेयरों में तेजी नहीं है, सबसे ज्यादा बढ़त मीडिया, रियलिटी, फाइनेशियल सर्विससेज और मेटल इंडेक्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियों में तेजी है जबकि सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियां मजबूती के साथ कारोबार कर रही हैं।
बाजार की नजर तिमाही नतीजों पर
निफ्टी पर जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है उनमें आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, एचडीएफसी, विप्रो, पावरग्रिड, यूपीएल और हिंडाल्को आगे हैं। आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी जारी होंगे, शेयर बाजार की नजर तिमाही नतीजों पर भी टिकी हुई है।
Latest Business News