नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है, सेंसेक्स ने 34,005.37 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ है और फिलहाल 24.74 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,965.04 पर करोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने भी आज 10,515.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल, 5.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,498.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी के कुल 50 शेयरों में से 34 शेयरों में आज तेजी है जबकि 16 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी के अलावा आज मीडिया, मेटल, रियलिटी और ऑटो इंडेक्स में भी मजबूती देखी जा रही है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा मजबूती ऑयल और गैस सेक्टर के शेयरों यानि गेल और ओएनजीसी में देखने को मिल रही है। इसके अलावा वेदांत, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, टीसीएस, डॉ रेड्डी और इंडियन ऑयल के शेयरों मे ज्यादा मजबूती देखी जा रही है।
शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा कमजोरी सरकारी बैंकों के शेयरों में देखी जा रही है, सभी सेक्टर इंडेक्स में पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और निफ्टी पर सबसे ज्यादा कमजोरी भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में देखने को मिल रही है। निफ्टी पर स्टेट बैंक के अलावा इंफोसिस, विप्रो, लुपिन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी गिरावट है।
Latest Business News