नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कारोबार के पहले घंटे में सेंसेक्स में अपने ऊपरी स्तरों से 400 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में लगातार दूसरे दिन सरकारी बैंकों में दबाव देखने को मिला है। शेयर बाजार में आज की शुरुआती गिरावट के पीछे विदेशी बाजारों से मिले संकेत अहम हैं। बीते काराबोरी सत्र में अमेरिकी बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
कैसा रहा आज का शुरुआती कारोबार
मंगलवार को सेंसेक्स 58,630.06 के स्तर पर खुला । ये पिछले बंद स्तर 58,490.93 के मुकाबले करीब 140 अंक ऊपर था। निफ्टी आज 17,450.50 के स्तर पर खुला जो पिछले बंद स्तर 17,396.90 के मुकाबले 54 अंक ऊपर था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17,481.10 के दिन के ऊपरी स्तर और 17,365.85 के निचले स्तरों पर पहुंचा। बाजार में शुरुआती बढ़त सोमवार को निचले स्तरों पर पहुंचे स्टॉक्स में आई खरीद की वजह से देखने को मिली। हालांकि शुरुआत के साथ ही बाजार में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में बिकवाली भी देखने को मिली, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला है। कारोबार के पहले घंटे में सेंसेक्स ने 58,779.42 का उच्चतम स्तर और 58,352 का निचला स्तर दर्ज किया है। पहले घंटे के दौरान हैवीवेट एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही है।
कैसा रहा सेक्टर्स का प्रदर्शन
शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंकों पर दबाव का रुख बना हुआ है। सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। सेक्टर सोमवार को 4 प्रतिशत से ज्यादा टूटा था। इसके अलावा ऑटो सेक्टर में 1.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। कल सबसे ज्यादा नुकसान में बंद हुए मेटल सेक्टर में आज भी बिकवाली जारी है। इंडेक्स शुरुआती कारोबार में आधा प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज कर चुका है। दूसरी तरफ रियल्टी, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है।
Latest Business News