A
Hindi News पैसा बाजार कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद से Sensex 239 अंक चढ़ा, Nifty 11,650 के पार निकला

कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद से Sensex 239 अंक चढ़ा, Nifty 11,650 के पार निकला

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे बेहतर रहने तथा वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच सीमित दायरे में ऊपर नीचे होने के बाद बाजार लाभ में रहा।

BSE Sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX BSE Sensex

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा तिमाही नतीजों का सीजन बेहतर रहने की उम्मीद से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 239 अंक के लाभ में रहा। ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा अंतिम घंटे में बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में सतत लिवाली से बाजार में तेजी आई। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 350 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 238.69 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,939.22 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.45 अंक या 0.58 प्रतिशत के लाभ से 11,671.95 अंक पर पहुंच गया। 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे बेहतर रहने तथा वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच सीमित दायरे में ऊपर नीचे होने के बाद बाजार लाभ में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक सबसे अधिक 4.08 प्रतिशत चढ़ गया। 

टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, वेदांता, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, मारुति, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई 2.67 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयर 3.54 प्रतिशत तक टूट गए। 

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 329.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 623.81 करोड़ रुपए की बिकवाली की। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.13 प्रतिशत चढ़ गया। जापान का निक्की 0.19 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.16 प्रतिशत टूट गया। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में लाभ में चल रहे थे। 

Latest Business News