A
Hindi News पैसा बाजार मूडीज की रेटिंग सुधार से शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स 235.98 अंक और निफ्टी 68.85 अंक हुआ मजबूत

मूडीज की रेटिंग सुधार से शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स 235.98 अंक और निफ्टी 68.85 अंक हुआ मजबूत

अंतरराष्‍ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग सुधारने से सेंसेक्स आज इंट्राडे में 400 अंक से अधिक उछाल मार गया।

मूडीज की रेटिंग सुधार से शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स 235.98 अंक और निफ्टी 68.85 अंक हुआ मजबूत- India TV Paisa मूडीज की रेटिंग सुधार से शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स 235.98 अंक और निफ्टी 68.85 अंक हुआ मजबूत

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की सॉवरेन बांड रेटिंग स्थिर आउटलुक के साथ बीएए3 से सुधारकर बीएए2 करने से सेंसेक्स आज इंट्राडे में 400 अंक से अधिक उछाल मार गया वहीं निफ्टी ने 10,300 का स्‍तर छू लिया। सकारात्‍मक वैश्विक संकेतों से भी घरेलू निवेशकों को बल मिला।

30 शेयरों वाला बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 235.98 अंक चढ़कर 33,342.80 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 414 अंक या 1.25 प्रतिशत उछाल के साथ 33,520.82 अंक पर पहुंच गया था। वहीं 50 शेयरों वाले नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक निफ्टी 68.85 अंक मजूबत होकर 10,283.60 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी एक समय 124.40 अंक या 1.21 प्रतिशत की तेजी दिखाते हुए 10,339.15 अंक पर पहुंचा।

आईटी और टेक को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्‍टर इंडेक्‍स आज हरे निशान में रहे। सबसे ज्‍यादा तेजी रियल्‍टी इंडेक्‍स में रही और यह 3.54 प्रतिशत मजबूत हो गया। इसके बाद मेटर 1.73 प्रतिशत, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स 1.26 प्रतिशत और बैंकिंग 1.05 प्रतिशत मजबूत हुआ। दूसरी ओर आईटी इंडेक्‍स 1.48 प्रतिशत और टेक 1.21 प्रतिशत कमजोर रहा।

आज सबसे ज्‍यादा फायदे में रहने वालों में सिप्‍ला (2.62 प्रतिशत), मारुति (2.25 प्रतिशत), एचडीएफसी (2.12 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.83 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई बैंक (1.83 प्रतिशत) शामिल हैं। आज सबसे ज्‍यादा नुकसान में इंफोसिस (2.09 प्रतिशत), टीसीएस (1.33 प्रतिशत), एशियन पेंट्स (1.08 प्रतिशत), विप्रो (1.04 प्रतिशत) और ओएनजीसी (1.03 प्रतिशत) रहे।

Latest Business News