नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 27940.77 और एनएसई का निफ्टी 116 अंक बढ़कर 8,637 पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है।
घर में पड़े पुराने सिक्कों से आप भी बन सकते है करोड़पति, समझिए पूरा प्रोसेस
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- एनएसई पर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
- सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स में मीडिया 1.32 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.08 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.63 फीसदी, निजी बैंक इंडेक्स 0.82 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.74 फीसदी, ऑटो 0.74 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.73 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी
- बीएसई के मिडकैप कंपनियों वाले शेयरों के इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
- मिडकैप इंडेक्स 0.93 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
- मिडकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी डिवीस लैब 4.16 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.41 फीसदी ऊपर है।
- वहीं, बर्जर पेंट 3 फीसदी, एक्साइड इंडस्ट्रीज 2.59 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.09 फीसदी और पेज इंडस्ट्रीज 2.54 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का रुझान
- बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी है।
- स्मॉल कैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में इंडियन ह्यूम 20 फीसदी, जुआरी एग्रो केमिकल 20 फीसदी, ओम मेटल्स 11.74 फीसदी, कोहीनूर 11.99 फीसदी है।
- डायमंड पावर 10 फीसदी और जेएसएल 10 फीसदी बढ़कर करोबार कर रहा है।
Latest Business News