A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 100 और निफ्टी 35 अंक उछला, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी

सेंसेक्स 100 और निफ्टी 35 अंक उछला, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की बढ़त है। वहीं निफ्टी 8700 के पार कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स 100 और निफ्टी 35 अंक उछला, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी- India TV Paisa सेंसेक्स 100 और निफ्टी 35 अंक उछला, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की बढ़त है। वहीं निफ्टी 8700 के पार कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 143 अंक बढ़कर 28204 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 45 अंक बढ़कर 8742 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

निफ्टी में शामिल 43 स्टॉक्स में बढ़त

  • शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 43 स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।
  • सबसे ज्यादा बढ़त हिंडाल्को में है, स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, टाटा पावर और सिप्ला में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

  • आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है।
  • इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • नेशनल एल्युमीनियम में 5.5 फीसदी, हिंडाल्को में 2.06 फीसदी, सेल में 1.9 फीसदी और वेदांता में 1.9 फीसदी की बढ़त है।

Latest Business News