A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 और निफ्टी 25 अंक से ज्यादा बढ़ा, सरकारी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 और निफ्टी 25 अंक से ज्यादा बढ़ा, सरकारी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

BSE का प्रमुख इंडेक्स फिलहाल (9:30 AM) सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 27250 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक बढ़कर 8410 के स्तर पर है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 और निफ्टी 25 अंक से ज्यादा बढ़ा, सरकारी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी- India TV Paisa शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 और निफ्टी 25 अंक से ज्यादा बढ़ा, सरकारी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स फिलहाल (9:30 AM) सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 27250 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक बढ़कर 8410 के स्तर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि 11 नवंबर के बाद पहली बार निफ्टी ने 8400 के स्तर को पार किया है।

यह भी पढ़े: महज 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 32 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न, आपके पास अभी भी है मौका

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की तेजी आई है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़े : अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ रुपए के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा

IT, बैंकिंग और PSU इंडेक्स में तेजी

  • NSE पर बैंकिंग और PSU कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
  • सरकार के PSU कंपनियों को अपनी जमीन बेचकर पैसे जुटाने को मंजूरी दी। इसीलिए MTNL, IOC, BPCL में सबसे ज्यादा तेजी है।
  • हालांकि, फार्मा इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में खरीदारी

  •  निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में खरीदारी का रुझान है। जबकि, 18 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
  • पांच सबसे ज्याद बढ़ने वाले शेयरों में आज इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, यस बैंक और टाटा पावर है।
  • इन सभी शेयरों में 1-2.5 फीसदी तक की तेजी है।
  • हालांकि, डा रेड्डीज, सन फार्मा, ल्यूपिन और आडिया में 2 फीसदी तक की गिरावट है।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

यह भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

Latest Business News