A
Hindi News पैसा बाजार ग्लोबल बाजारों के मजबूत संकेतों से चढ़े घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 और निफ्टी 30 अंक उछला

ग्लोबल बाजारों के मजबूत संकेतों से चढ़े घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 और निफ्टी 30 अंक उछला

अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

ग्लोबल बाजारों के मजबूत संकेतों से चढ़े घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 और निफ्टी 30 अंक उछला- India TV Paisa ग्लोबल बाजारों के मजबूत संकेतों से चढ़े घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 और निफ्टी 30 अंक उछला

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार  की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। एनएसई पर फार्मा इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल (9:18 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक की तेजी के साथ 30421 के स्तर पर पहुंच गया है।  वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक की तेजी के साथ 9392 के स्तर पर पहुंच गया है। यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

मई फ्यूचर्स एक्सपायरी के चलते बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव की आशंका

निफ्टी गुरुवार को अगर 9370 के नीचे ही बंद होता है आगे के लिए सेंटिमेंट कमजोर होने की आशंका है। मई वायदा सीरीज की एक्सपायरी के चलते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव संभव है। गुरुवार के कारोबार में ऊपर निकलने पर बाजार 9400 को भी पार कर सकता है। वहीं गिरावट हावी होती है बाजार 9200 को भी छू सकता है। बाजार के मौजूदा माहौल में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सतर्क होकर पैसे लगाने की सलाह होगी।

निफ्टी के लिए 9370 का स्तर काफी अहम

ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन का कहना है कि हाल में निफ्टी में शामिल शेयरों से ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट आई है।फिलहाल बाजार में मौजूदा भाव से थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है। निफ्टी में 9370 का अहम सपोर्ट है। वैल्यूएशन के लिहाज से ल्यूपिन का शेयर सस्ता लग रहा है, लेकिन बाजार के खराब सेंटिमेंट के चलते ये शेयर आगे और फिसल सकता है, लिहाजा इसमें थोड़ा सतर्क रहें।

फार्मा से दूर रहने और पेंट, हाउसिंग शेयरों में पैसा लगाने की सलाह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि निवेशक फार्मा से फिलहाल दूर रहें और पेंट, हाउसिंग सेक्टर में पैसा लगाएं। पेंट और हाउसिंग कंपनियों में 10-15 फीसदी ग्रोथ मिल सकता है। बैंकिग और एफएमसीजी सेक्टर भी अच्छे लगते है। सीमेंट कंपनियों से भी अच्छा फायदा हो सकता है। बाजार इस सेटलमेंट में 9350 और आगे आनेवाले सेटलमेंट में 9250 के नीचे जाएगा ऐसा नहीं लगता है।

Latest Business News