नई दिल्ली। अमेरिका में 0.25 फीसदी ब्याज दरें बढ़ने के बाद ग्लोबल शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई, लेकिन कारोबार के पहले 15 मिनट में ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर लौट आए। फिलहाल (10:00AM) सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 26702 पर है। वहीं, निफ्टी 30 अंक की तेजी के साथ 8214 के स्तर पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़े: 2008 के बाद अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड ने दूसरी बार बढ़ाई 0.25% ब्याज दरें, डॉलर 13 साल की ऊंचाई पर
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- NSE पर प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स, मेटल, ऑटो और IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
- फिलहाल ये सभी इंडेक्स आध से एक फीसदी तक उछल गए है।
- वहीं, FMCG और फार्मा इंडेक्स आधा फीसदी तक लुढ़क चुके है।
ये भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का रुझान
- बाजार को मिड और स्मॉलकैप शेयरों से लौटी खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है।
- बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
- जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ करोबार हो रहा है।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम
बाजार पर एक्सपर्ट की राय
- मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है निफ्टी पर आज के सत्र में 8100- 8200 बेहद अहम स्तर है।
- अगर निफ्टी 8150 के नीचे टिकता है तो निवेशकों को सलाह होगी कि वह तेजी की पोजीशन से निकलें। क्योंकि फेड रेट के बाद ऊपरी स्तरों पर बाजार का टिकना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
- लिहाजा निफ्टी में स्टॉपलॉस 8200 के साथ 8100-8075 के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह होगी।
ये भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
Latest Business News