A
Hindi News पैसा बाजार #Budget2017: शेयर बाजार को पसंद आया जेटली का बजट, सेंसेक्स 486 और निफ्टी 155 अंक बढ़कर बंद

#Budget2017: शेयर बाजार को पसंद आया जेटली का बजट, सेंसेक्स 486 और निफ्टी 155 अंक बढ़कर बंद

बजट स्पीच के BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 486 अंक बढ़कर 28142 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 155 अंक बढ़कर 8716 पर बंद हुआ है।

#Budget2017: शेयर बाजार को पसंद आया जेटली का बजट, सेंसेक्स 486 और निफ्टी 155 अंक बढ़कर बंद- India TV Paisa #Budget2017: शेयर बाजार को पसंद आया जेटली का बजट, सेंसेक्स 486 और निफ्टी 155 अंक बढ़कर बंद

नई दिल्ली। बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की बजट स्पीच खत्म होने के बाद शुरू हुई तेजी घरेलू शेयर बाजार में अंत तक बनी रही। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 486 अंक बढ़कर 28142 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 155 अंक बढ़कर 8716 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिली।

यह भी पढ़े: #Budget2017: 3 लाख रुपए तक की आमदनी पर नहीं लगेगा टैक्स, ये हैं बजट की 10 बड़ी बातें

शेयर बाजार के लिए बजट में क्या खास

मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटी के एमडी मोतीलाल के ओसवाल के मुताबिक कैपिटल मार्केट के नजरिए से देखें तो बजट 2017 काफी शानदार है। इसकी एक वजह तो ये हैं कि इस बजट में कोई निगेटिव न्यूज नहीं है दूसरे बजट में करों में कोई अतिरिक्त बढ़त नहीं की गई है। इस बजट में वित्त मंत्री ने ग्रामीण विकास और इंफ्रा सेक्टर पर काफी जोर दिया है जिससे देश में फाइनेंशियल इंक्लूजन बढ़ने को साथ ग्रोथ को भी बल मिलेगा।

यह भी पढ़े: #Budget2017: ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करवाना हुआ सस्‍ता, नहीं लगेगा सर्विस टैक्‍स

Budget Top 10

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IT और फर्मा और छोड़कर अन्य सभी सेक्टर में तेजी

  • NSE पर बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल, रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 2.6 फीसदी बढ़कर 20,020 पर बंद हुआ है। वहीं, PSU बैंकिंग इंडेक्स में 4 फीसदी का बड़ा उछाल आया है।
  • हालांकि, फार्मा और IT सेक्टर एक फीसदी तक लुढ़क बंद हुए है।

यह भी पढ़े: #Budget2017: टैक्‍स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार

Budget 2017

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बजट के बाद आप इन शेयरों पर लगा सकते है दांव

मनीलिशियस कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर की राय

(1) एनबीसीसी खरीदें, लक्ष्य 320 रुपए (12 महीने)

(2) सुप्रीम इंडस्ट्रीज खरीदें, लक्ष्य – 1150 रुपये(12 महीने)

(3) एमटी एज्यूकेयर खरीदें, लक्ष्य – 155 रुपये(12 महीने)

(4) क्रॉम्पटन कंज्यूमर खरीदें, लक्ष्य – 240 रुपये(12 महीने)

(5) स्टरलाइट टेक खरीदें, लक्ष्य – 160 रुपये(12 महीने)

Latest Business News