A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,000 के नीचे

शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,000 के नीचे

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा लगभग दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद एचडीएफसी, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

<p>शेयर बाजार में...- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,000 के नीचे 

मुंबई। गुरुवार को बाजार खुलते सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख, विदेशी कोष की निरंतर निकासी और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं इंफोसिस के शेयरों के घाटे में चलने के साथ सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा टूट गया। शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 303.07 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,049.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 102.60 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 17,914.60 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा लगभग दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद एचडीएफसी, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर, टाइटन, टाटा स्टील, एलएंडटी, भारती एयरटेल और मारुति के शेयर लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 80.63 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,352.82 पर और निफ्टी 27.05 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 18,017.20 पर बंद हुआ था। 

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बुधवार को 469.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग और सियोल के शेयर मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और टोक्यो लाभ में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत उछलकर 82.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Latest Business News