A
Hindi News पैसा बाजार भारत-पाक के बीच तनाव कम होने से लिवाली बढ़ी, सेंसेक्स 379 अंक उछला

भारत-पाक के बीच तनाव कम होने से लिवाली बढ़ी, सेंसेक्स 379 अंक उछला

बीएसई का सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ 36,141.07 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 35,926.94 अंक से 36,457.44 अंक के दायरे में रहा।

bse sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX bse sensex

मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और सकारात्मक वृहदआर्थिक परिदृश्य के बीच वाहन, वित्त और बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 379 अंक उछल कर 36,442 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लगभग 124 अंक बढ़कर 11,000 अंक के आसपास बंद हुआ। 

बीएसई का सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ 36,141.07 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 35,926.94 अंक से 36,457.44 अंक के दायरे में रहा। इस दौरान सेंसेक्स में 530 अंक से ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखा गया। अंत में सेंसेक्स 378.73 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढ़कर 36,442.54 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 10,864.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,817.00 अंक से 10,994.90 अंक के दायरे में घटने-बढ़ने के बाद अंत में 123.95 अंक यानी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 10,987.45 अंक बंद हुआ।

 सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में से 23 में तेजी दर्ज की गई जबकि सात कंपनियों के शेयर गिर गए। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इसके शेयर में 7.72 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद हीरो मोटो कॉर्प का शेयर मूल्य 5.28 प्रतिशत और एक्सिस बैंक का शेयर 4.12 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.96 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। 

सेंसेक्स में शुमार कंपनियों में इंफोसिस के शेयर 1.15 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 0.62 प्रतिशत और टीसीएस का शेयर 0.19 प्रतिशत गिर गया। एक हफ्ते की गिरावट के बाद अब भारतीय शेयर बाजारों में थोड़ा ठहराव दिख रहा है।

वैश्विक स्तर पर एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन ने अपनी आर्थिक वृद्धि दर के घटाकर 6 से 6.5 प्रतिशत के दायरे में रहने की घोषणा की है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर चल रही वार्ता को लेकर वैश्विक स्तर पर निवेशक सर्तकता भरा रुख अपना रहे हैं। 

Latest Business News