A
Hindi News पैसा बाजार राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंता से बाजार में गिरावट, 10,500 से नीचे बंद हुआ निफ्टी

राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंता से बाजार में गिरावट, 10,500 से नीचे बंद हुआ निफ्टी

उथल-पुथल भरे कारोबार में आज सेंसेक्‍स 63.78 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 33,84803 अंक पर बंद हुआ।

Nifty- India TV Paisa Nifty

मुंबई। दिसंबर डेरिवेटिव सौदे का अंतिम दिन होने तथा राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंका के चलते उथल-पुथल भरे कारोबार में आज शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स कारोबार के दौरान 34,023.65 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचकर अंतत: 63.78 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 33,84803 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 99 अंक गिरा था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 12.85 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 10,477.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,534.55 और 10,460.45 अंक के दायरे में रहा। 

कारोबारियों ने बताया कि डेरिवेटिव श्रेणी में कारोबार के अंतिम दिन होने के कारण बिचौलियों ने मुनाफावसूली की। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख रहने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। निजी क्षेंत्र के एक्सिस बैंक का शेयर मूल्य आज 1.29 प्रतिशत गिरकर 547.40 रुपए पर बंद हुआ। बाजार नियामक सेबी ने बैंक को आंकड़े लीक होने की आंतरिक स्तर पर जांच को कहा है। 

कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस का शेयर मूल्य आज लगातार तीसरे दिन तेजी में रहा। रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) का शेयर मूल्य आज 7.72 प्रतिशत बढ़कर 30.96 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 33.95 रुपए तक पहुंच गया था। पिछले तीन दिन में कंपनी का शेयर 90 प्रतिशत उछल चुका है। कंपनी के कर्ज निपटारे के लिए नया समझौता होने के बाद शेयरों में यह तेजी आई है। 

Latest Business News