नई दिल्ली। प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार में एकतरफा तेजी का ट्रेंड बना हुआ है, बाजार में आज लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 160.69 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34101.13 पर बंद हुआ है, 28 फरवरी के बाद यह सबसे ऊपरी क्लोजिंग स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी 41.50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10458.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
रुपए की कमजोरी की वजह से आज शेयर बाजार में आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है, इसके अलावा बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुआ है। हालांकि पिछले दिनों बाजार की तेजी में ज्यादा रोल अदा करने वाले मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में भारी गिरावट आई है और रियलिटी इंडेक्स भी 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई है और सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयरों में कमजोरी आई है। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एक्सिज बैंक, इंफ्राटेल, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर रहे। जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई उनमें वेदांत, लुपिन, डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर रहे।
इस बीच शेयर बाजार की नजर शुक्रवार को आने वाले आईटी कंपनी इंफोसिस के नतीजों पर टिकी हुई है, शुक्रवार को इंफोसिस के मार्च तिमाही के नतीजे घोषित होंगे और अगर नतीजे अनुमान से अच्छे रहते हैं तो पूरे आईटी सेक्टर के साथ शेयर बाजार को इससे सहारा मिल सकता है।
Latest Business News