A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 4 हफ्ते की ऊंचाई 33900 के पार, निफ्टी भी 10400 के ऊपर खुला

सेंसेक्स 4 हफ्ते की ऊंचाई 33900 के पार, निफ्टी भी 10400 के ऊपर खुला

इस हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट कई महत्वपूर्ण कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने हैं, बाजार की नजर उन नतीजों पर टिकी हुई है, अच्छे नतीजे आने पर बाजार में तेजी और भी बढ़ सकती है

Sensex rose to 4 week high - India TV Paisa Sensex rose to 4 week high during opening trade on Tuesday

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेतों और अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद में भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन बढ़त देखी जा रही है, शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 4 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने 33918.85 का ऊपरी स्तर छुआ है जो 13 मार्च के बाद सबसे ऊपरी स्तर है, फिलहाल सेंसेक्स 104.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33892.89 पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में भी उछाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में उसने 10418.15 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 25.75 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10405.10 पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में आज फिर से मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी जा रही है।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर

मेटल निफ्टी 1.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 3672.50 पर कारोबार कर रहा है, मेटल निफ्टी के अलावा रियलिटी, प्राइवेट बैंक और फार्मा निफ्टी में भी अच्छी बढ़त देखी जा रही है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में हिंडाल्को, वेदांत, एक्सिज बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, यश बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हैं।

इस हफ्ते इन नतीजों पर नजर

इस हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट कई महत्वपूर्ण कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने हैं, बाजार की नजर उन नतीजों पर टिकी हुई है, बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के तिमाही नतीजे शुक्रवार को घोषित होंगे, इसके अलावा गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नतीजे घोषित होने हैं। अगले हफ्ते भी कई महत्वपूर्ण कंपनियों के नतीजे आने है, कंपनियों के तिमाही नतीजे शेयर बाजार की आगे की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।

Latest Business News