नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत और सेंसेक्स में शामिल प्रमुख शेयरों में तेजी के बलबूते बंबई शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक का उछाल दर्ज किया गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल सहित कुछ अन्य प्रमुख शेयरों में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 213.78 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 40,573.19 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 57.65 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 11,972.05 अंक पर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील 2.48 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल 2.30 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.33 प्रतिशत, सन फार्मा 1.55 प्रतिशत, वेदांता 1.27 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.82 प्रतिशत ऊंचा रहा।
हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि आज शेयर बाजार में महाराष्ट्र के घटनाक्रम का भी असर देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रमों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (22 नवंबर) को भारतीय शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.76 अंक यानी 0.53 फीसदी लुढ़क कर 40,360 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, इसी तरह निफ्टी 54 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 11,915 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
इधर बैंकों और आयातकों द्वारा ग्रीनबैक की बढ़ती मांग के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 71.73 पर खुला।
Latest Business News