नई दिल्ली। लगातार दबाव के बाद भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को एक बार फिर से मजबूती के साथ खुला है, शुरुआती करोबार में ही सेंसेक्स 33246.07 के ऊपरी स्तर तक गया और फिलहाल 225.38 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33222.14 पर ट्रेड हो रहा है। निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में वह भी 10196.20 के ऊपरी स्तर तक गया है और फिलहाल 67.70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10192.05 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा मजबूती पीएसयू बैंक इंडेक्स में है जो लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2923 के ऊपरी स्तर तक पहुंच चुका है। इसके अलावा रियलिटी, बैंक निफ्टी, फानेंशियल सर्विसेज, मेटल और फार्मा इंडेक्स में भी अच्छी बढ़त है। सरकारी बैंक इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा मजबूती आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक और सिंडिकेट बैंक के शेयरों में देखी जा रही है।
निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी, एक्सिज बैंक, वेदांत और भारती एयरटेल के शेयरों में देखी जा रही है। निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियां और सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियां मजबूती के साथ कारोबार कर रही हैं।
Latest Business News