नई दिल्ली। शेयर बाजार आज पूरी तरह से चुनाव रुझानों को देखकर अपनी चाल बदल रहे हैं, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों की शुरुआत में कांटे की टक्कर को देखते हुए भारतीय शेयर बाजारोे में भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब क्योंकि गुजरात में फिर से भारतीय जनता पार्टी की बढ़त से शेयर बाजार में भी रिकवरी आ गई है। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 800 प्वाइंट रिकवर होकर अब 33,400 के करीब कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी भी करीब 230 प्वाइंट की रिकवरी के साथ 10,307 पर कारोबार कर रहा है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में फिलहाल बीजेपी 100 सीटों और कांग्रेस 80 सीटों पर आगे है, हिमाचल के नतीजों में बीचेबी 39 और कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआत में दोनो राज्यों में दोनो पार्टियां बराबरी पर पहुंच गई थी। लेकिन अब क्योंकि भारतीय जनता पार्टी आगे है ऐसे में शेयर बाजार में निचले स्तर पर खरीदारी लौटी है और बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है।
Latest Business News